smiling mother and baby in a urban environment

महामारी के दौरान बी सी के व्यवसायों की सहायता

महामारी के दौरान बी सी के व्यवसायों की सहायता

बी सी के व्यवसायों ने कोविड-19 के बार बार बदलते भूमि-दृश्य में पुनर-विचार और पुनर-युक्ति के लिए रचनात्मकता और नवरीति का प्रयोग किया है। सरकार बी.सी. के व्यवसायों को अनुकूलित और विकसित होने के लिए सहारा देने के लिए मौजूद है। बजट 2021 द्वारा बी सी के व्यवसायों की सहायता साधनों और सेवाओं तक पहुँच होती रहेगी; विशेष रूप से उन की जो कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

बजट 2021 में स्ट्रॉन्गर बी सी आर्थिक पुन:प्राप्ति योजना द्वारा व्यवसायों के लिए आरंभ किए गए निरंतर जारी सहायता साधनों के लिए माली मदद दी गई है ताकि इस महामारी के दौरान बी सी के व्यवसायों की मदद की जा सके और उन को आर्थिक पुन:प्राप्ति के लिए तैयारी करने में सहायता दी जा सके। निरंतर जारी सहायता साधनों में शामिल हैं:

  • $150 मिलियन, स्ट्रॉन्गर बी सी इनक्रीज़ड एम्प्लॉयमेंट इनसेंटिव टैक्स क्रेडिट के लिए।
  • $35 मिलियन, ताकि बी सी के किसानों की अस्थायी विदेशी कामगार रखने में मदद की जा सके जो बी सी की फ़सल कटाई को कोविड-19 से सुरक्षित रखने में सहायता करते हैं।
  • $10 मिलियन, ताकि बी सी के उत्पादों के लिए घरेलू बाज़ार को मज़बूत करने और इस का दायरा बढ़ाने के लिए ग्रो बी सी, फीड बी सी, बाई बी सी रणनीति का दायरा बढ़ाया जा सके।

यह निवेश 2020 के पतझड़ में स्ट्रॉन्गर बी सी आर्थिक पुन:प्राप्ति योजना में शामिल सहायता साधनों को आगे बढ़ाते हैं:

  • $44 मिलियन लांच ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए, जिस से व्यवसायों के लिए उन का ई-कामर्स तैयार करने के लिए या उसे बेहतर बनाने के लिए उन को प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ जोड़ा जाएगा और व्यवसायों को अपनी ऑनलाइन बिक्री को उभारने में मदद देने के लिए डिजिटल मार्किटिंग प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • $10 मिलियन, ताकि छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों की बाज़ार में अपने उत्पादों तक पहुँच को बढ़ाने में सहायता कर के बी सी में मूल्य-वर्धित (वेल्यु एडिड) उत्पादन में विस्तार किया जा सके और बी सी के स्पलाई सिलसिले को मज़बूत करने में मदद करने के लिए व्यवसायों के लिए अधिकतर $6 मिलियन की ग्रांटें।
  • $7.5 मिलियन, ताकि बी सी के विकसित हो रहे एग्री-टेक उद्योग को सहायता दी जा सके।
  • $7 मिलियन, ताकि बी सी के फूड हब नेटवर्क का दायरा बढ़ाया जा सके और खेती नवरीति और भोजन संसाधन में मदद दी जा सके।
  • चुनिंदा उपकरणों और मशीनरी में पूँजीगत निवेशों पर पी एस टी में निरंतर जारी छूट, ताकि व्यवसायों को आधार कायम करने और संचालन विधियों का स्तर बढ़ाने में मदद मिल सके, जिस के लिए बी सी के अनुमानित 110,000 निगमित व्यवसाय योग्य हो सकेंगे।
  • 2020 के व्यापारिक प्रॉपर्टी टैक्स में औसतन 25% की कमी।
  • कैनेडा इमरजेंसी कमर्शियल रेंट असिस्टेंस प्रोग्राम, जिस में फेडरल सरकार के साथ ख़र्च सांझा है, के द्वारा व्यवसायों को 2020 की गर्मियों तक सहायता प्राप्त हुई।

बी सी के सब से अधिक प्रभावित क्षेत्रों को सहारा

इस महामारी के समय दौरान अलग-अलग क्षेत्रों ने विशेष चुनौतियों का सामना किया है, और प्रांतीय सरकार ने ऐसे सहायता साधनों के द्वारा कार्यवाही की है जो उन की विलक्षण ज़रूरतों के लिए सही बैठते हैं। इस महामारी के बाकी रहते समय के दौरान और पुन:प्राप्ति की ओर कदम बढ़ाने के लिए ऐसे क्षेत्रों को, जो सब से अधिक प्रभावित हुए हैं, हम निरंतर सहारा देते रहेंगे।

a picture of a sail boat

पर्यटन

पर्यटन निवेशों से एक ऐसा क्षेत्र, जिस में वह समूह जो असंगत ढंग से प्रभावित हुए हैं, श्रम संख्या के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं, की आर्थिक पुन:प्राप्ति को सहारा मिलेगा:

  • 2020 की पतझड़ में स्ट्रॉन्गर बी सी आर्थिक पुन:प्राप्ति योजना में पर्यटन राहत और आर्थिक पुन:प्राप्ति के उपायों के लिए $70 मिलियन से अधिक रखे गए थे, जिस में पर्यटन बुनियादी ढांचे के निर्माण, स्थिति अनुकूल बनाने और विविधता लाने के लिए नगरपालिकाओं की मदद करने के लिए और मूलवासी पर्यटन व्यवसायों को मदद देने के लिए निवेश शामिल थे।
  • $100 मिलियन भी हैं, जो 2020 की पतझड़ में ऐलान की गई छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए अनुदान के रुप में माली मदद का हिस्सा है, और पर्यटन संचालकों के लिए नियोजित है।

बी सी के पर्यटन क्षेत्र को एक मज़बूत भविष्य के लिए तैयारी करने में मदद देने के लिए, बजट 2021 द्वारा निवेश किए जाएंगे:

  • • $100 मिलियन भी हैं, जो पतझड़ में ऐलान की गई छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए अनुदान के रुप में माली मदद का हिस्सा है, और पर्यटन संचालकों के लिए नियोजित है।
  • कम्युनिटी डेस्टिनेशन डिवेल्पमेंट ग्रांटों के लिए अधिकतर $20 मिलियन, जो समुदायों की ट्रेलों और हवाई अड्डों में सुधार करने जैसे नए पर्यटन बुनियादी ढांचे के द्वारा भविष्य के पर्यटकों के लिए तैयारी करने में मदद करेंगी।

कला और संस्कृति

बी सी के कला और मनोरंजन समुदायों के नेताओं के साथ सरकार ने नज़दीक से सहयोग किया है जिससे नियोजित पुन:प्राप्ति के लिए माली मदद पैदा की जा सके और बी सी के संगीत उद्योग को सहारा देने के लिए एम्प्लिफाई बी सी द्वारा $22.5 मिलियन का, और कला एवं मनोरंजन संस्थाओं को सहारा देने के लिए $35 मिलियन का पहले से ही निवेश किया है। बजट 2021 में आर्टस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम के लिए बजट दोगुना कर के इन निवेशों को आगे बढ़ाया गया है, जिस से कला और संस्कृति संस्थाओं की सेहतयाबी में मदद करने के लिए पूँजीगत सुधार ग्रांटों के रुप में $6 मिलियन प्रदान किए जाएंगे।

a image restaurant owner

रेसतोरां और अतिथि सेवा

रेसतोरां और अतिथि सेवा उद्योग को बार बार इस महामारी के बदलते भूमि-दृश्य और अक्सर तेज़ी से प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशों के अनुसार ढलना पड़ा है। सरकार इस तरह से रेसतोरां और अतिथि सेवा उद्योग को सहारा दे रही है:

  • सर्कट ब्रेकर बिज़नेस रिकवरी ग्रांटों द्वारा $50 मिलियन से अधिक के साथ 14,000 रेसतोरां, बार, बरूवरियों, वाइनरियों, जिम और फ़िटनेस सेंटरों को सहारा देना।
  • भोजन डिलिवर करने वाली कंपनियों द्वारा रेसतोरां से वसूल की जाने वाली फ़ीस की हद अस्थायी तौर पर अधिक से अधिक 15% तक रखने का निर्देश जारी करना।
  • महामारी के दौरान नौकरी से फ़ारिग किए गए सैकड़ों ही पर्यटन और अतिथि सेवा क्षेत्र के कर्मचारियों को ग़ैर-क्लिनीकल स्टाफ के तौर पर बी सी की टीकाकरण योजना में मदद करने के लिए भरती करना।
  • शराब के लाइसेंस वाले रेसतोरां, बार और पर्यटन संचालकों को स्थायी रूप से थोक शराब-मूल्य पर बीयर, वाइन और शराब खरीदने में मदद करना।